माता और पिता से बड़ा कोई भगवान नहीं
सेक्टर एलडीए कॉलोनी के प्रज्ञा पार्क में सात दिवसीय राम कथा शुरू आज शुरू हुआ। कार्यक्रम में मानवेंद्र सिंह अजय लक्ष्मी प्रीति चौरसिया प्रीति मिश्रा पीयूष श्रीवास्तव रितु श्रीवास्तव मोहिनी सक्सेना का सहयोग रहा। पंडित रामशरण शास्त्री मुख्य कथा वाचक ने कहा कि
माता और पिता से बड़ा कोई भगवान नहीं है।
जिस पर सरस्वती की कृपा होती है उसके पीछे लक्ष्मी और दुनिया चलती है।
जीवन में भगत बने लेकिन कैसे बने इसके लिए भागवत के शरण में जाना पड़ेगा। यह भक्तों का आश्रय है। भागवत आपको सीधे नहीं मिलेगी इसके लिए माध्यम की आवश्यकता होगी इसके लिए संत का साथ करना होगा संत ही माध्यम है।
भक्ति की सबसे पहली सीढ़ी है धैर्य और आजकल लोगों में धैर्य की बहुत करनी है। आज के मुख्य यजमान पीयूष श्रीवास्तव रहे। इस मौके पर कलश यात्रा भी निकल गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें