आदमी की कीमत शब्द तक है , शब्द ही ब्रह्म है हम लोग अपनी एनर्जी बेकार की बातों में करते है जीवन में जितने कम शब्दों का प्रयोग करना , क्या बोल रहे है पहले मनन करना चाहिए । पूरे ब्रह्माण्ड में कथा शब्द के रूप में है जो कल्याण करी है। श्री राम शरण शास्त्री ने बताया कि चार वेद, चार अवस्था , चार ऋतु सहित कई चार ही है। कथा ब्रह्मा जी सुनी और उसे नारद को दिया ब्रह्मा जी ने बताया कि कथा सुनकर सारा कष्ट दूर हो गया मेरा यह कथा कोई कहानी नहीं है यह कल्याण करता है। सबसे बड़ी भक्ति संकीर्तन है कोई एक नाम पकड़ लो नारद जी ने श्री मन नारायण पकड़ लिया वैसे ही आप भी एक नाम पकड़ ले। भगवान कहते है कि जो आप के पास है उस का विस्तार करे । प्रेम बाटो जीवन में प्रेम बढ़ेगा। संसार की सत्ता साथ नहीं जाती है । मानवेंद्र सिंह, ए पी दीक्षित, त्रिभुवन सिंह, सत्य प्रकाश गुप्ता, पीयूष श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों ने आरती में भाग लिया। आज के मुख्य यजमान अमन मिश्रा रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें