बुधवार, 4 अक्टूबर 2023

यूपीएनएचएम 1700 परिणाम जारी न होने के विरोध में विरोध प्रदर्शन

 



यूपीएनएचएम 1700 परिणाम जारी न होने के विरोध में विरोध प्रदर्शन 


यूपी एनएचएम 17000 + परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर आक्रोशित अभ्यर्थी पांच अक्टूबर को एनएचएम आफिस के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे। अभ्यर्थी राम कुमार ने बताया कि  वैकेंसी का नोटिफिकेशन दिनांक 26 नवंबर 2022 को जारी किया गया था जिसकी परीक्षा भी बहुत जल्दी दिनांक 27,28 और 29 दिसंबर 2022 को करवा लिया गया। आज परीक्षा आयोजित होने के पूरे 9 महीने हो गए हैं लेकिन  परिणाम अभी भी आयोग के तरफ से जारी नहीं किया गया है।  28 अहस्त  को  कई छात्र के द्वारा आपके दरबार में ज्ञापन  भी दिया गया ।  संतुष्ट करने के लिए कहा था अधिकतम 3 सप्ताह में 17000 परिणाम घोषित हो जायेंगे लेकिन  4 सप्ताह बाद भी परिणाम जारी नहीं किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें