प्रो.एके त्रिपाठी को प्रो.राकेश कपूर ने सौपा पीजीआइ निदेशक का कार्यभार
कर्मचारी संगठन और अधिकारियों से मुलाकात
(जासं) संजय गांधी पीजीआइ का पांच साल निदेशक पद पर रहने के बाद प्रो.राकेश कपूर ने अपना कार्यभार लोहिया संस्थान के निदेशक प्रो.एके त्रिपाठी को कार्यभार गुरूवार को सुबह दस बजे सौप दिया। प्रो.कपूर ने यूरोलाजी विभाग में आज ज्वाइन कर लिया। दो दिसंबर को संस्थान में उनका अंतिम कार्य दिवस होगा। 12 बजे के बाद वह चले गए। प्रो. त्रिपाठी ने कार्य भार ग्रहण करने के बाद सहयोगी कर्मचारियों , अधिकारियों , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. अमित अग्रवाल सहित अन्य से मुलाकात करने के बाद वापस लोहिया संस्थान चले गए। बताया जा रहा है वह रोज दो बजे के बाद संस्थान में समय देंगे। इसी बीच कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष जितेंद्र यादव, महामंत्री धर्मेश कुमार, वरिष्ठ मंत्री रेखा मिश्रा , नर्सिग एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शुक्ला और महामंत्री सुजान सिंह सहित तमाम कर्मचारी नेताओं ने औपचारिक मुलाकात कर स्वागत किया। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि कार्यवाहक निदेशक का हर स्तर पर हम लोग सहयोग करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें