रविवार, 24 नवंबर 2019

पीजीआइ के प्रो.शिव कुमार को मिला सम्मान

पीजीआइ के प्रो.शिव कुमार को मिला सम्मान







भारत रत्न इंदिरा गांधी गोल्ड मेडल एवार्ड 


संजय गांधी पीजीआइ के रेडियोलाजिस्ट प्रो. शिव कुमार को भारत रत्न इंदिरा गांधी गोल्ड मेडल एवार्ड से ग्लोबल इकोनामिक प्रोग्रेस एंड रिसर्च एसोसिएशन ने बंगलौर में सम्मानित किया है। यह सम्मान उनके शोध और शिक्षण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला है। प्रो.शिव कुमार इंटरवेंशन रेडियोलाजी के क्षेत्र में कई तकनीक विकसित किए है जिसमें वैरीकोज वेन का इंरवेंशन तकनीक से इलाज के आलावा गर्भाशय ट्यूमर को बिना सर्जरी इलाज का तकनीक स्थापित किया है। इसके आलावा 55 शोध पत्र के आलावा ग्रामीण क्षेत्र में जा कर खास बीमारी का पता लगाने के लिए आयोध्या जिले में स्कूली बच्चो में गले का अल्ट्रासाउंड कर बच्चों में थायरायाड की बीमारी की दर देख रहे हैं। यह एलार्ड इन्हें आज ही बंगलौर में दिया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें