रविवार, 24 नवंबर 2019

प्रमोशन न होने से नाराज है पीजीआइ संकाय सदस्य -- मेडिकल एजूकेशन में लंबित है फाइल

पीजीआइ फैकल्टी फोरम की आम सभा में लगे उपेक्षा के आरोप



प्रमोशन न होने से नाराज है पीजीआइ संकाय सदस्य
मेडिकल एजूकेशन में लंबित है फाइल

संजय गांधी पीजीआइ फैकल्टी फोरम की आम सभा शनिवार को हुई जिसमें  में दो माह पहले हुए एसेस्समेंट के बाद भी प्रमोशन न होने पर रोष जताया गया। संकाय सदस्यों ने सरकार ने तुरंत हस्ताक्षेप करने की मांग की है। फोरम इस संबंध में सकार और राज्यपाल को ज्ञापन देने का फैसला लिया है। फोरम के पदाधिकारियों का कहना है कि दो माह पहले प्रमोशन के लिए एसेस्समेंट हुआ था जिसके बाद अनुमति के लिए फाइल शासन को भेजी गयी वहां से फाइल मेडिकल एजूकेशन भेज दी गयी जहां पर लंबित है। ऐसा पहली बार हुआ।  संस्थान की संकाय सदस्यों की समिति प्रमोशन के लिए  एस्समेंट करती है जिसमें कई पहलुओं पर सही पाए जाने पर प्रमोशन की संस्तुति करती है।   निदेशक की अनुमति के बाद शासन में नियुक्ति अधिकारी मुख्य सचिव की अनुमति मिल जाती थी और समय पर प्रमोशन हो जाता था लेकिन अब वहां से फाइल मेडिकल एजूकेशन भेज दी गयी जिससे यह परेशानी खडी हुई है। मेडिकल एजूकेशन विभाग ने दो बार जानकारी मांगी जिसमें पूछा गया कि आधार पर प्रमोशन हुआ आदि इसका जवाब भी संस्थान ने दे दिया । इसके बाद भी प्रमोशन नहीं हुआ। हम लोग दो साल से प्रमोशन का इंतजार कर रहे है समय पर प्रमोशन न होने से काफी रोष है। इसके आलावा सातवें वेतन आयोग के आनुसार पे फिक्स नहीं हुआ जिसमें गुणांक सही नहीं था यह भी 6 महीने से लंबित है। फोरम के सचिव प्रो.एमएस आंसारी, अध्यक्ष प्रो.अशोक कुमार के आलावा प्रो.संदीप साहू के आलावा   कई विभागों के संकाय सदस्यों ने अपनी बात रखी।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें