अब प्रदेश के मेडिकल कालेजों में मरीजों को सेट्रल आक्सीजन सिस्टम मिलेगा आक्सीजन
पीजीआइ के प्रो.राजेश हर्षवर्धन मेडिकल कालेजों में सुधार के लिए सम्मानित
जांच रिपोर्ट से लेकर इलाज का विवरण हुआ आनलाइन
संजय गांधी पीजीआई के अस्पताल प्रशासन विभाग के प्रमुख प्रो. राजेश हर्षवर्धन को प्रदेश 6 मेडिकल कालेजों और दो कानपुर स्थित कैंसर और हृदय रोग संस्थान में तमाम संसाधन के साथ ई हास्पिटल बनाने में अहम भूमिका के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डा. रजनीश दूबे ने विशेष रूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। प्रो. हर्ष वध्रर्न यह काम तय समय में अपने मूल काम के साथ शिद्दत के सात पूरा किया इससे मरीजों की सुरक्षा( फायर सेफ्टी इलेक्ट्रिकल सेफ्टी) , जांच रिपोर्ट, इलाज का विवरण, आक्सीजन की सेंट्रल सप्लाई सहित कई फायदे सीधे मरीजों को मिलना शुरू हो गया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मेडिक एजूकेशन स्ट्रेटजी सेल बना था जिसमें तत्कानील विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा जयंत नारलीकर के आगुवाई में दो सदस्यी टीम बमायी गयी थी। टीम में एसजीपीजीआई के प्रो. राजेश शामिल थे। संस्थान के निदेशक प्रो. राकेश कपूर ने इन्हे सम्मानित किए जाने पर बाधाई देते हुए कहा कि प्रो.राजेश कुशल शिक्षक के साथ ही प्लानिंग पर काम करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें