उत्तर भारत का पहला मामला जिसमें हुई केवल पैक्रियाज के ट्यूमर की सर्जरी
शरीर में सारे अंग उलट पुलट फिर भी पैंक्रियाज के ट्यूमर की हुई सर्जरी
दस लाख में एक होते है जिनमें सारे अंग सामान्य लोगों से उल्टा
लेफ्ट के बजाए राइट साइड था दिल
इसे डाक्टरी भाषा में साइटस इनवरसेस टोटलिस कहते है जिसमें दिल लेफ्ट के बजाय राइट साइड, लिवर राइट के बजाय लेफ्ट, स्पलीन लेफ्ट के बजाय राइट , फेफडा में आपस में उल्टे था। हमने परीक्षण कराया तो पता चला कि पैक्रिया के पिछले हिस्से में ट्यूमर है जिसका इलाज केवल सर्जरी था लेकिन समस्या थी सब लेफ्ट हैंड होना था जिसके लिए पहले पूरी प्लानिंग किया।
स्पलीन निकले से बढ़ जाती है चेस्ट इंफेक्शन की आशंका
प्रो. आनंद प्रकाश ने बताया कि स्पलीन निकालने से चेस्ट इंफेक्शन की आशंका बढ़ जाती है। यह 26 साल की लड़की है पूरा जीवन पड़ा है ऐेसे में आगे भी कोई परेशानी न हो इस बात को ध्यान में रख कर स्पलीन को बचाया गया।
सही समय पर ट्यूमर का चला पता नहीं तो जान पर होता खतरा
प्रो.आनंद प्रकाश ने बताया कि पेट में दर्द के साथ तुरंत आ गयी । कैंसर का प्राथमिक स्टेज में पता चल गया जिससे इलाज काफी सफल हो गया यदि यही लेट स्टेज में आती तो काफी परेशानी खड़ी हो जाती ।
Excellent work Dr. Ananad Prakash & team .......hats off to all of you......
जवाब देंहटाएं