सोमवार, 8 जनवरी 2018

सामाजिक सरोकार मंच ने गरीब बच्चों के बांटा स्वेटर

सामाजिक सरोकार मंच ने गरीब बच्चों के बांटा स्वेटर



सामाजिक सरोकार मंच ने रामभरोसे मैकू लाल इंटर कालेज के गरीब बच्चों में स्वेटर का वितरण किया। कालेज के प्रधानाचार्य विमल साहू ने एेसे 60 बच्चों को लिस्ट दी थी जो इस ठंड में भी बिना स्वेटर का अाते थे। किसी तरह ठंड से बचाव करते थे। इस मौके पर संजय गांधी पीजीआई के प्रोफेसर एवं पद्म श्री  सुनील प्रधान. सामाजिक सरोकार मंच के संयोजक डा. पीके गुप्ता, अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, पीजीआई कर्मचारी संघ की अध्यक्ष सावित्री सिंह ने कहा कि समाज के संवेदना को जानने और मदद करने की जज्बा सभी में होना चाहिए। थोडी-थोडी मदद से कोई भी बडा काम हो सकता है। मेयर संयुक्ता भाटिया ने मंच के संवेदना को सराहते हुए कहा कि रैन बसेरे की व्यवस्था किया है। बचाव के लिए अलाव जलवाया जा रहा है। समाज के एेसे संगठन अागे अाकर मदद करें।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें