शुक्रवार, 5 जनवरी 2018

किसी के जीवन में न हो अंधियारा -शुभम सोती फाउंडेशन

किसी के जीवन में न हो अंधियारा -शुभम सोती फाउंडेशन


शुभम सोती फाउंडेशन के  अध्यक्ष आशुतोष सोती ने कहा कि जिस तरह सात साल पूर्व जुलाई 2010 में उनके जीवन में अंधियारा हो गया था वह किसी अन्य की जिंदगी में न हो। सिर पर हेलमेट न होने के कारण बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इतना कहते हुए उनका गला रूंध गया और उसके आगे कुछ बोलने में असमर्थ थे। पास में खड़ी आशुतोष की बहन मुक्ता शर्मा और बेटी अनायका सोती की भी अांख भर अायी। संदेश दिया कि हेलमेट अवश्य लगाएं-सिर सुरक्षित सब सुरक्षित, शराब पीकर वाहन न चलाएं। रॉन्ग साइड न चलें आदि स्लोगन खें भर आईं।सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए बुलेट से भारत भ्रमण कर चुके यूपी 32 बुलेटियर्स ग्रुप के अतुल मिश्र कहते हैं कि बाइक अधिक रफ्तार में कतई न चलाएं। अक्सर सड़क हादसे पांच से 10 मिनट की लेट लतीफी को कवर करने में जान चली जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें