पीजीआई के निदेशक का कार्यकाल आज होगा खत्म, मिल सकता है सेवा विस्तार
संस्थान के 10 डॉक्टर भी निदेशक बनने की होड़ मे
पीजीआई के निदेशक डॉ. आरके धीमन का पांच साल का कार्यकाल सात फरवरी 2025 को पूरा हो जाएगा। पीजीआई को जनवरी में नैक ए प्लस प्लस मिलने के बाद से ही यह कयास लगाई जा रही थी कि निदेशक को सेवा विस्तार मिल सकता है। पहली बार जब शासन स्तर से पीजीआई के 1983 एक्ट में संशोधन करते हुए निदेशक पद के लिए तीन साल तक कार्यकाल बढ़ाने का शासनादेश जारी हो गया तो अब यह पक्का माना जा रहा है कि कोई दूसरा निदेशक नहीं बन सकेगा।
पीजीआई डॉक्टरों ने कर रखा आवेदन
पीजीआई के निदेशक पद के लिए खुद संस्थान के ही 10 डॉक्टरों ने दावेदारी ठोकते हुए आवेदन कर रखे हैं। उसके अलावा देश भर से 42 डॉक्टरों ने निदेशक पद के लिए आवेदन किए हुए हैं। पीजीआई के इमरजेंसी मेडिसिन के प्रमुख डॉ. आरके सिंह, रेडियोथेरेपी के प्रमुख डॉ. शालीन कुमार, कॉर्डियोलॉजी के प्रमुख डॉ. आदित्य कपूर, नेफ्रोलॉजी के प्रमुख डॉ. नारायण प्रसाद, एंडोक्राइन सर्जरी के डॉ. गौरव अग्रवाल व अंजलि मिश्रा, न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग के डॉ. अमिताभ आर्या, पैथालॉजी के डॉ. रामनवल राव, एनेस्थीसिया विभाग व वर्तमान में सीएमएस डॉ. संजय धीराज, सीसीएम की प्रमुख डॉ. बी. पोद्दार शामिल हैं।
डॉ. राकेश कपूर को मिला था सेवा विस्तार
पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमन का कार्यकाल का सात फरवरी को अंतिम दिन है। पीजीआई निदेशक पर इससे पहले भी डॉ. राकेश कपूर को तीन माह का सेवा विस्तार मिला था। उनका कार्यकाल नवंबर 2014 से नवंबर 2019 तक था। उसके बाद वह फरवरी 2020 तक सेवा विस्तार पर रहे। वहीं, इससे पहले पीजीआई के निदेशक पद पर डॉ. एसएस अग्रवाल और डॉ. एम. भंडारी ही दो बार तैनाती दी गई। इन दोनों का कार्यकाल नहीं बढ़ाया गया था, बल्कि निदेशक पद पर तैनाती दी गई थी।
पीजीआई में अब तक निदेशकों का कार्यकाल
पीजीआई के पहले निदेशक डॉ. बीसी जोशी दिसंबर 1982 से मई 1986 तक रहे।
उसके बाद डॉ. बीबी सेठी अगस्त 1986 से अप्रैल 1990 तक,
डॉ. केएन अग्रवाल, सितंबर 1990 से जुलाई 1993, डॉ. एसएस अग्रवाल अक्तूबर 1993 से मार्च 1997, डॉ. एम. भंडारी मार्च 1997 से मार्च 2000,
डॉ. एसएस अग्रवाल मार्च 2000 से मार्च 2001, डॉ. एम. भंडारी मार्च 2001 से अगस्त 2003,
डॉ. करतार सिंह अगस्त 2003 से अगस्त 2006, डॉ. एके महापात्रा सितंबर 2006 से सितंबर 2009, डॉ. आरके शर्मा सितंबर 2009 से सितंबर 2014, डॉ. राकेश कपूर नवंबर 2014 से नवंबर 2019 तक रहे। डॉ. आरके धीमन फरवरी 2020 से अब तक हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें