शनिवार, 4 नवंबर 2023

हरि विष्णु का रूप माना गए है आचार्य

 




आशियाना सेक्टर के में लक्ष्मण दास महाराज द्वारा आयोजित भागवत कथा में अपर्णा यादव और पूर्व विधायक गुड्डू त्रिपाठी  शामिल हुए । अपर्णा यादव ने कहा कि  भगवान श्री कृष्णा भी यदुवंशी थे,  मैं यदुवंश की बहू । मेरे लिए बड़ी सौभाग्य की बात है कि कथा में शामिल होने का मौका मिला। कृष्ण का बहुत वैभव है।    भगवान ने हमको दृष्टि दी है श्रीमद् भागवत कथा के माध्यम से गीता के माध्यम से वह आज पूरे समस्त संसार में जो है लोग एक्सेप्ट कर रहे हैं।  इसमें महाराज जी का बहुत बड़ा योगदान है और भी जो लोग कथा वाचक है मैं तो कहूंगी श्री हरि विष्णु का रूप माना गया है हमारे विष्णु सहस्त्रनाम में विष्णु सतनाम में भी कहा गया है कि व्यास गद्दी पर जो बैठा होता है वह साक्षात भगवान श्री हरि विष्णु के समान होता है पीता हूं छुप गए कृष्ण मुरारी श्री कृष्णा भजन भी गया। गुड्डू त्रिपाठी ने कहा की

भक्ति से  समाज की सेवा को बल मिलता है। 

 दुर्गेश पांडे और संजय द्विवेदी,

पप्पू शुक्ला सहित अन्य लोगो विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें