रविवार, 26 फ़रवरी 2023

पीजीआई फैकेल्टी फोरम डॉ अमिताभ बने अध्यक्ष और डॉक्टर पुनीत बने सचिव

 




पीजीआई फैकेल्टी फोरम 

डॉ अमिताभ बने अध्यक्ष और डॉक्टर पुनीत सचिव



संजय गांधी पीजीआई के फैकल्टी फोरम नए अध्यक्ष न्यूक्लियर मेडिसिन के डॉ अमिताभ आर्य और सचिव एनेस्थीसिया एवं इंटेंसिव केयर विभाग के डॉ पुनीत गोयल चुने गए। एग्जीक्यूटिव कमेटी के लिए न्यूरो सर्जरी विभाग के प्रो अमित कुमार केसरी, ट्रामा सेंटर के डिपार्टमेंट ऑफ लेबोरेटरी मेडिसिन  के डॉक्टर  ए रूपाली, एनएसथीसिया एवं इंटेंसिव केयर दिव्या श्रीवास्तव, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन से डॉ धीरज खेतान ,न्यूरो सर्जरी विभाग से डॉक्टर कुंतल कांति दास, नेत्र विभाग से डॉ अर्चना अग्रवाल चुनी गई है। चुने गए पदाधिकारियों ने कहा कि संस्थान के विकास के लिए वह हर स्तर पर संस्थान प्रशासन की मदद करेंगे। फैकल्टी फोरम का चुनाव पहले हुआ था जिसमें अध्यक्ष पद पर टाई हो गया था ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें