गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023

पीजीआई -नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन का चुनाव आमने –सामने मुकाबला

 

पीजीआई -नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन का चुनाव आमने –सामने मुकाबला

 

नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन तीन मार्च को होना जा रहा है। दो साल में एक बार होने वाले चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गयी है। दो टीम बन गयी है। एक टीम लक्ष्य सीमा शुक्ला एंड अनीता 2023 और सुजान एंड टीम है।  अध्यक्ष पद के लिए नि वर्तमान अध्यक्ष सीमा शुक्ला को चुनौती देने के लिए लता सचान है। महामंत्री पद के अनीता वर्मा के सामने विवेक शर्मा है। उपाध्यक्ष सुनीता नायक , अनिता के सामने सुजान सिंह , राजकुमार है। संयुक्त मंत्री पद के लिए सरोज तिवारी , संदीप सचान के सामने अस्मिता पीटर, मनोज वर्मा, प्रचार मंत्री विद्यावती के सामने भानु प्रताप सिंह। इनके अलावा रेखा पाण्डेय , अभिषेक गुप्ता, ज्योति मैसी, सुनील रूपजी, दूसरी टीम से अनुलिमा सिंह, मंजू कमल, मुकेश शर्मा सहित अन्य ने पदों को के लिए दावेदारी पेश की है। संस्थान में 1400 से अधिक नर्सेज है जो इस चुनाव में भागीदारी करेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें