बुधवार, 1 फ़रवरी 2023

संजय गांधी पीजीआई कर्मचारी संगठन ने परमानेंट नियुक्ति में आउटसोर्स कर्मचारियों को वरीयता देने की की मांग

संजय गांधी पीजीआई कर्मचारी संगठन ने परमानेंट नियुक्ति में आउटसोर्स कर्मचारियों को वरीयता देने की की मांग


संजय गांधी पीजीआई कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष सतीश मिश्रा और महामंत्री सावित्री सिंह ने

 पीजीआई में जो परमानेंट वैकेंसी निकली हैं उसमें संस्थान में पहले से कार्यरत कार्य कर रहे नर्सिंग स्टाफ तथा अन्य स्टाफ के लिए वरीयता देना चाहिए तथा अगर इन बच्चों को कुछ नंबर कम आते हैं तो इनके वर्किंग year जोड़ करके हर साल का दो नंबर देना चाहिए ऐसा नियम है जो कि हमारे पीजीआई में लागू नहीं किया जाता है बाकी संस्थानों में यह लागू हो रहा है हम इसलिए बता रहे हैं कि हमारे यहां कार्यरत बच्चों को पीजीआई के अनुशासन तथा कार्यशैली प्रणाली के विषय में पहले से ज्ञात होता है और इन को वरीयता मिलने पर कार्य करने में इनको कठिनाई नहीं होगी क्योंकि यह संस्थान के कार्य प्रणाली से और हर वार्ड हर जगह पहले से कार्य कर रहे हैं उनको कार्य करने के अनुशासन तथा कार्य करने के तरीकों के बारे में अच्छे से ज्ञात है अतः आप सभी शासन प्रशासन से हाथ जोड़कर अनुरोध है कि संस्थान में कार्य कर रहे बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर हर साल के इनके कार्यशैली को देखते हुए दो नंबर बनाए जाएं जो परमानेंट वैकेंसी निकली हैं यह कर्मचारी संगठन की सभी सदस्यों की मांग है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें