मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

पीजीआई रेडियोडायग्नोसिस विभाग का स्थापना दिवस समारोह ब्रेन ट्यूमर की स्थिति और प्रकृति का पता लगाने में फंक्शनल एमआरआई कारगर

 





पीजीआई रेडियोडायग्नोसिस विभाग का स्थापना दिवस समारोह


ब्रेन ट्यूमर की स्थिति और प्रकृति का पता लगाने में फंक्शनल एमआरआई कारगर


पीजीआई लगेगा थ्री टेस्ला एमआरआई काफी पहले लगेगा परेशानी का पता


24 घंटे इमरजेंसी मरीजों के लिए जांच सुविधा उपलब्ध



 


 


ब्रेन ट्यूमर कई तरह के होते है किस तरह का ट्यूमर किस हद तक सर्जरी सफल रहेगी यह पता लगाने में फंक्शनल एमआरआई काफी कारगर है। सर्जरी के बाद मरीजों को कीमोथेरेपी दी जाती है जिससे दोबारा आशंका ट्यूमर होने की कम होती है। फंक्शनल एमआई के जरिए दवा का कितना प्रभाव हो रहा है यह जानना संभव हो गया है। संस्थान में एमआरआई को स्थापित करने वाले विभाग के  पूर्व प्रमुख रहे मेंदाता के एमआरआई निदेशक  प्रो. आरके गुप्ता ने बताया कि टेम्पोरल ब्रेन ट्यूमर  में नई विधा पर विशेष व्याख्यान संस्थान के रेडियोडायग्नोसिस विभाग के 38वें स्थापना दिवस पर देते हुए बताया कि ब्रेन ट्यूमर दिमाग के किसी भी हिस्से में हो सकता है। ट्यूमर की सही स्थिति जाने बिना सर्जरी संभव नहीं होती है। किस तकनीक से सर्जरी करनी है, यह भी काफी हद ट्यूमर के स्थिति पर निर्भर करता है। ट्यूमर कैंसर युक्त या सामान्य है, यह भी एमआरआई स्पेक्ट्रोस्कोपी से जानना संभव होता है। कैंसर युक्त ट्यूमर है तो किस तरह का  कैंसर है यह भी जनाना संभव हो गया जिसके आधार पर इलाज की दिशा तय की जा सकती है। विभाग की प्रमुख प्रो. अर्चना गुप्ता ने बताया कि थ्री टेस्ला की एमआरआई स्थापित करने जा रहे है जिससे  लक्षण आने से पहले ही शुरूआती दौर में बीमारी को पकड़ना संभव होगा। इस क्षमता से एमआरआई करने पर काफी स्पष्ट इमेज मिलती है। निदेशक प्रो.आरके धीमन ने बताया कि हाई क्वालिटी का सीटी स्कैन और एडवांस टेक्निक अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित करने जा रहे है इससे मरीजों को काफी फायदा होगा। वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी सरोज वर्मा ने बताया कि 1986 में आज ही के  दिन पहला एक्स-रे हुआ था जिसके बाद विभाग में लगातार सुविधाएं बढ़ती गई। रोज हम लोग 700 से अधिक मरीजों में विभिन्न रेडियोलाजिकल परीक्षण कर रहे है जिसमें अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एमआरआई, इंटरवेंशन ट्रीटमेंट, डिजिटल एंजियोग्राफी सहित कई जांच और इलाज कर रहे हैं। विभाग के प्रमुख ने बताया कि इमरजेंसी के लिए 24 घंटे सरी जांच की सुविधा उपलब्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें