पीजीआइ नर्सेज अनशन पर बैठी
एमएसीपीएस और आउट सोर्सिग बंद करने की मांग लेकर आक्रोश
संजय गांधी पीजीआइ नर्सेज एसोसिएशन का आज से प्रशासनिक भवन के सामने क्रमिक अनशन शुरू हो गया। नर्सेज एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शुक्ला और महामंत्री सुजान सिंह ने कहा कि एमएसीपीएस, पुर्नगठन करने और आउट सोर्सिग पर रोक लगाने के लिए नोटिस दिया था लेकिन संस्थान प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। संस्थान के अधिकारी रूटीन काम डीपीसी और एमएसीपीएस तक नहीं कर रहे है लंबे समय से यह लंबित है। अपर निदेशक भी इन मामलों मं कोई रूचि नहीं ले रहे है बस आश्वासन दे रहे हैं। संस्थान प्रशासन राज्यपाल से अनुमति लेकर निति गत फैसला भी ले सकते है यह तो रूटीन काम है। पदनाम में एम्स की तरह बदवलाव, एमएसीपीएस, कैडर का पुर्नगठन, आउट सोर्स बंद करते पहले काम रही आउट सोर्स नर्सेज को एम्स के समान सीधे संविदा पर रखते हुए वेतन देने सहित अन्य मांगो के लेकर ज्ञापन दिया था। बताया कि हम लोग 10 अक्टूबर से काला फीता बांद कर काम करके सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किए लेकिन इस बीच कोई काम नहीं हुआ जिससे मजबूर हो कर हम लोग आज से क्रमिक अनशन शुरू किए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें