पीजीआइ नर्सेज ने किया विरोध प्रदर्शन
आउट सोर्स नर्सेज को एम्स की तरह वेतन सहित अन्य मांगो को लेकर आक्रोश
संजय गांधी पीजीआइ की नर्सेज ने आउट सोर्स बंद कर पहले से तैनात नर्सेज को समान कार्य समान वेतन देने, एमएसीपीएस और कैडर की दोबारा संरचना सहित अन्य मांगों को काला फीता बांध कर काम किया। नर्सेज एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शुक्ला , महामंत्री सुजान सिंह, कर्मचारी महासंघ(एस) की अध्यक्ष सावित्री सिंह ने कहा कि नर्सेज को उनका हक नहीं दिया जा रहा है। पहले से तैनात आउट सोर्स नर्सेज को एम्स , रेलवे आदि की तरह वेतन नहीं दिया जा रहा है। छुट्टी भी नहीं दी जा रही है केवल 26 दिन का वेतन आउट सोर्स नर्सेज को दिया जा रहा है। परमानेंट नर्सेज की डीपीसी और कैडन का पुर्नगठन लंबे समय से लंबित है। हम लोग सांकेतिक विरोध कर रहे है यदि समाधान नहीं किया गया तो पहले एक घंटे कार्य बहिष्कार करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें