पीजीआई और सेना के बीच हुआ करार
पीजीआई और आर्मी मिलकर लोगों की सेहत ठीक करेंगे
एसजीपीजीआई और आर्मी के डॉक्टर मिलकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेंगे।
शोध और प्रशिक्षण के जरिए नई तकनीक इजाद होगी। शैक्षिक तिविधियों के
जरिए दोनों संस्थान के डॉक्टर आपस में अनुभव और विचार साझा करेंगे। इससे
इलाज की गुणवत्ता में सुधार होगा। इसके दूरगामी परिणाम मिलेंगे। शनिवार
को पीजीआई आए आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज (एएफएमएस) एण्ड सीनियर
कोलोनेल कमाण्डेंट के पीवीएसएम, पीएचएस व
डायरेक्टर जनरल लेफ्ट. जनरल
बिपिन पुरी ने संस्थान निदेशक प्रो. राकेश कपूर के साथ एमओयू स्ताक्षर किया
है। श्री पुरी ने संस्थान को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
पीजीआई के निदेशक प्रो राकेश कपूर और नियोनेटल के प्रमुख डॉ. गिरीश गुप्ता बताते हैं कि सेनाओं के साथ जुड़ने से शोध, चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण के जरिए बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। खासकर सेनाओं की मदद से पीजीआई के डॉक्टर पहाड़, बर्फ और पानी वाले क्षेत्र में जाकर शोध, प्रशिक्षण आदि कर सकेंगे। पीजीआई सीएमएस प्रो अमित अग्रवाल के कहा कि सेनाओं के डाक्टर और जवान कम संसाधनों के बीच काम करते हैं। दोनों के डॉक्टर एक दूसरे केसंस्थान में जाकर तकनीक सीखेंगे। शोध करने के साथ ही आपस में अनुभव साझा करेंगे। इस मौके पर अपर निदेशक अमित कुमार बंसल और अस्पताल प्रशासन के प्रमुख डॉ. राजेश हर्षवर्धन मौजूद थे।
पीजीआई के निदेशक प्रो राकेश कपूर और नियोनेटल के प्रमुख डॉ. गिरीश गुप्ता बताते हैं कि सेनाओं के साथ जुड़ने से शोध, चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण के जरिए बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। खासकर सेनाओं की मदद से पीजीआई के डॉक्टर पहाड़, बर्फ और पानी वाले क्षेत्र में जाकर शोध, प्रशिक्षण आदि कर सकेंगे। पीजीआई सीएमएस प्रो अमित अग्रवाल के कहा कि सेनाओं के डाक्टर और जवान कम संसाधनों के बीच काम करते हैं। दोनों के डॉक्टर एक दूसरे केसंस्थान में जाकर तकनीक सीखेंगे। शोध करने के साथ ही आपस में अनुभव साझा करेंगे। इस मौके पर अपर निदेशक अमित कुमार बंसल और अस्पताल प्रशासन के प्रमुख डॉ. राजेश हर्षवर्धन मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें