शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2019

पीजीआइ करेगा राज्य ऊतक एवं अंग प्रत्यारोपण संगठन की स्थापना

पीजीआइ करेगा राज्य ऊतक एवं अंग प्रत्यारोपण संगठन की स्थापना 



 राज्य ऊतक एवं अंग प्रत्यारोपण संगठन स्थापित करने की अनुमति संजय गांधी पीजीआइ को नेशऩल ऊतक एवं अंग प्रत्यारोपण संगठन ने दिया है। संगठन के नोडन आफीसर अस्पताल प्रशासन विभाग के प्रमुख प्रो. राजेश हर्ष वर्धन बनाए गए है। नोडल आफीसर ने बताया कि इससे राज्य में अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण को बढावा मिलेगा साथ ही इसकी कानूनी प्रक्रिया को जानने में संस्थानों को मदद मिलेगी। इसी उद्देश्य से विभाग 12 अक्टूबर को सूचान प्रसार संगोष्ठी का आयोजन करने जा रहा है। संगोष्ठी में विशेषज्ञ प्रत्यारोपण से जुडी जानकारी देने कई विशेषज्ञ आ रहे हैं। इसमें प्रत्यारोपण, अंग लेने( रीट्राइवल) , ऊतक बैंक से जुडी जनाकारी दी जाएगी। संगोष्ठी का उद्घाटन निदेशक प्रो.राकेश कपूर और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. अमित अग्रवाल करेंगे। प्रो. हर्ष वर्धन ने बताया कि प्रदेश में संजय गांधी पीजीआइ किडनी, लिवर , स्टेम सेल , राम मनोहर लोहिया संस्थान किडनी एवं मेडिकल विवि लिवर प्रत्यारोपण कर रहा है। प्रदेश के दूसरे सेंटर जिसमें कारपोरेट अस्पताल भी शामिल है प्रत्यारोपण शुरू करेंगे जिनके लिए संगठन मदद करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें