शुक्रवार, 23 अगस्त 2019

पीजीआई नर्सेज एसोसिएशन करेगा विरोध प्रदर्शन - आउट सोर्स नर्स को मिल रहे कम वेतन और समायोजन न होने से आक्रोश

पीजीआई नर्सेज एसोसिएशन करेगा विरोध प्रदर्शन   


आउट सोर्स नर्स को मिल रहे कम वेतन और समायोजन न होने से  आक्रोश

 संजय गांधी पीजीआइ नर्सेज एसोसिएशन 26 अगस्त को आउट  सोर्सिग नर्सेज को रेलवे, आईसीएमआर में तैनात संविदा, अल्प कालिक नर्सेज के समान वेतन , आउट सोर्स वंद करने एवं पहले तैनात आउट सोर्स के समायोजन की मांग को लेकर एक घंटे का सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करेगा। एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शुक्ला और महामंत्री सुजान सिंह के मुताबिक संस्थान में पांच सौ से अदिक आउट सोर्स नर्सेज  तैनात है लेकिन इनको वेतन देश में सबसे कम मिल रहा है। केंद्र सरकार के नए कानून के तहत न्यून्तम ( अन स्किल्ड) का वेतन 18 हजार तय किया गया है लेकिन हमारे संस्थान में यह लागू नहीं किया जा रहा है। बताया कि आल इंडिया गवर्नमेंट नर्सेज फडरेशन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मांग किया था कि आउट सोर्स नर्सेज बंद किया जाए जिस पर मंत्रालय के निदेशक ने सहमति जताया और डायरक्ट्रेट हेल्थ सर्विस को  निर्देश भी जारी कर दिया है कि आउट सोर्स मोड पर नर्सेज न तैनात की जाएं लेकिन यह संस्थान में लागू नहीं हो रहा है। संस्थान में लंबे समय से काम रही आउट सोर्स नर्सेज को खाली पदों के सापेक्ष सीधे समायोजन किया जाए क्योंकि वह मरीजों की सेवा करती आ रही है और कार्य की गुणवत्ता भी परखी जा चुकी है। कर्मचारी महासंघ( एस) की अध्यक्ष सावित्री सिंह ने एनएसए की मांग का सपोर्ट करते हुए कहा कि हम हर स्तर पर साथ है। सूत्रों के मुताबिक एसोसिएशन समान कार्य समान वेतन की मांग के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर करने जा रहा है। इसके लिए सदस्यों ने आर्थित  सहयोग भी लिय़ा जाएगा। 
बाक्स-

 रेलवे में अस्पताल में संविदा पर तैनात नर्सेज का 44 हजार नौ सौ वेतन है क्या वहां पीजीआइ से अधिक कठिन काम है। आईसीएमआर यहां तक कि एम्स में भी 35 हजार मिल रहा है। पहले से तैनात नर्सेज के साथ अन्याय तो रहा है।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें