शुक्रवार, 2 अगस्त 2019

पीजीआइ कर्मचारियों ने किया निदेशक और सीएमएस का घेराव

   

पीजीआइ कर्मचारियों ने किया निदेशक और सीएमएस का घेराव
संजय गांधी पीजीआइ के कर्मचारी कैडर पुर्नगठन और एम्स की समतुल्यता को लेकर निदेशक और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का घेराव  कर आरोप लगाया कि प्रशासनिक संवर्ग के अपने कैडर में उच्च पदों की संख्या बढाते जा रहे है लेकिन पैरा मेडिकल संवर्ग   में पदो की संख्या नहीं बढा रहे है। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि लैब और रेडियोलाजी संवर्ग में जिस पद पर सलेक्शन हुआ उससे भी निचे पद बना कर नियुक्ति किए। तैनाती 4200 ग्रेड पे होती थी जिसे घटा कर 28 सौ कर दिया। नुकसान करने के लिए तुरंत एम्स लागू कर देते है। एम्स की समतुल्यता पीजीआई में लागू है लेकिन  आदेश लागू नहीं हो रहा है।   तमाम कर्मचारी नेताओं ने  सवंर्ग पुर्नगठन और एम्स की समतुल्यता की मांगी है। कर्मचारी  नेताओं ने कहा कि कल से रोज सुबह घेराव होगा और 6 अगस्त से आमरण अनशन पर बैठेंगे। 

1 टिप्पणी: