सोमवार, 5 अगस्त 2019

पीजीआई के लैब और रेडियोलोजी टेक्नीशियन संवर्ग का अनशन आज से - एक साल से शासनादेश लागू नहीं कर पा रहा है पीजीआई

पीजीआई के लैब और रेडियोलोजी टेक्नीशियन संवर्ग का अनशन आज से

एक साल से शासनादेश लागू नहीं कर पा रहा है पीजीआई

एम्स के समतुल्य शासदेश लागू नही किये जाने से खफा पीजीआई का टेक्नीशियन
कैडर मंगलवार से प्रशासन भवन के गेट पर आमरण अनशन करेगा। अनिश्चित कालीन
अनशन की अगुवायी मेडिटेक एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके सिंह और महामंत्री
सरोज वर्मा करेंगे। एसो. की मांग है कि पीजीआई प्रशासन तत्काल एम्स के
समतुल्य शासनदेश लागू करे। संस्थान के कई कर्मचारी संगठनों ने मांग को जायज बताते हुए पूरााा समर्थन देने को कहां है।

मेडिटेक एसो. के महामंत्री सरोज वर्मा का कहना है कि पीजीआई एक्ट के तहत
संस्थान में कार्यरत सभी सवंर्ग के कर्मियों को एम्स दिल्ली के समतुल्य
वेतनमान/पदनाम व अन्य सुविधायें दिये जाने का प्रावधान है। वर्ष 2015 में
एम्स ने टेक्नीशियन कैडर के लिये आदेश किया था। इसके संज्ञान में 17
अक्तूबर 2018 में सरकार ने शासनदेश भी जारी कर दिया लेकिन पीजीआई प्रशासन
इसे संस्थान में लागू नही कर रहा है। जिसको लेकर इस संवर्ग में काफी
आक्रोश है। संवर्ग के कर्मी कई बार निदेशक और सीएमएस का घेराव भी कर चुके
हैं। कर्मियों का आरोप है कि संस्थान में कई संवर्ग के कर्मी एम्स से
अधिक वेतनमान ले रहे हैं। जबकि सबको एम्स के समान मिलना चाहिये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें