बुधवार, 5 सितंबर 2018

बिजली सप्लाई बाधित होने के कारण पीजीआई में टली दो दर्जन सर्जरी

बिजली सप्लाई बाधित होने के कारण पीजीआई में टली दो दर्जन  सर्जरी

बिजली न होने से एसी प्लांट अोटी में नमी


संजय  गांधी पीजीआई में बिजली अापूर्ति बाधित होने के कारण अापरेशन थिरेटयर में एसी फेल हो गया जिसके कारण ओटी  एरिया में नमी फैलने लगी जिसके कारण 12.30 बजे के बाद प्लान सभी सर्जरी कैंसिल कर दी गयी।  नमी के कारण अोटी के सी अार्म, प्लैस लाइट, लैप्रोस्कोप  सहित अन्य  उपकरण खराब होने की आशंका रहती है । इसके अलावा नमी के कारण संक्रमण की भी अाशंका बढ़ जाती है जिसके कारण सर्जरी टाली गयी। 11.45 के अास-पास पंचमखेड़ा जहां से संस्थान में बिजली सप्लाई होती है वहां किसी केबिल में खराबी अाने के कारण पीजीआई की सप्लाई बाधित हो गयी। इमरजेंसी सप्लाई के जरिए सेंसटिव एरिया में बिजली सप्लाई जारी रही लेकिन एसी का लोड इमरजेंसी सप्लाई नहीं ले सकता जिसके कारण एसी फेल हो गया। एसी फेल होने के कुछ देर बाद ही नमी होने लगी फर्श पर पानी की बूंदे जमा होने के साथ ही उपकरणों में में नमी अाने लगी । मिली जानकारी के मुताबिक जो सर्जरी शुरू हो गयी ती उसे पूरा कर अागे की सर्जरी टाल दी गय़ी। ओटी एरिया में 11 अोटी थियेटर बंद करा दिए गए। इससे लगभग छोटी और बडी मिला कर 25 सर्जरी टाल दी गयी। संस्थान प्रशासन कहना है कि स्थित सामान्य हो रही है कल से रूटीन सर्जरी होगी। जिनके अापरेशन टाले गए है उन्हे भी समायोजित किया जाएगा।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें