शुक्रवार, 7 सितंबर 2018

पीजीआई संविदा कर्मचारी संघ ने राज्यपाल से मिल कर मांगा समान कार्य समान वेतन

पीजीआई संविदा कर्मचारी संघ ने राज्यपाल से मिल कर मांगा समान कार्य समान वेतन

मुख्यमंत्री के निर्देश पर बनी समिति दे उचित वेतन


संजय गांधी पीजीआई के संविदा कर्मचारियों का प्रतिनिध मंडल राज्यपाल श्री राम नाइक से मुलाकात कर न्याय गुहार लगाई। प्रतिऩिध मंडल में शामिल महामंत्री रौगव यादव, उपाध्यक्ष दिलपी मौर्य , पदाधिकारी सलमान खान, सोनी शुक्ला ने शुक्रवार को दोपहर बाद मुलाकात कर राज्यपाल को मांग पत्र सौंप कर कहा कि सरकार समान कार्य समान वेतन का सिद्धांत लागू करे।बताया कि  नए केंद्रीय मजदूरी अधिऩियम के तहत वेतन देने की मांग की है। इस अधिनियम के तहत कुशल, अर्ध कुशल और अकुशल वर्ग में बांट कर अलग -अलग वेतन दिया जाता है लेकिन संस्थान  में एेसा नहीं है। बाताया कि वेतन के लिए एक समिति का गठन चिकित्सा शिक्षा विभाग ने किया है जिसमें वेतन तय किया जाना है । राज्यपाल से कहा कि समिति को निर्देशित करें कि वह उचित वेतन तय करें। संविदा कर्मचारियों के इलाज के लिए ईएसआई यूनिट संस्थान परिसर में स्थापित कराया जाए। किसी भी संविदा कर्मचारी को संस्थान में इलाज की सुविधा नहीं है। संस्थान में नियमित भर्ती होने पर बिना शर्त पहले इनका समायोजन किया जाए क्योंकि हम लोग लंबे समय से यहां सेवा दे रहे है। हम लोगों के कार्य से मरीजों का हित हो रहा है इसलिए सीधे समायोजन किया जाए। संविदा पर तैनात महिला कर्मचारियों को प्रसूति अवकाश के साथ दूसरे कर्मचारियों को अाकस्मिक अवकाश दिया जाए।  संविदा कर्मचारियों के मांग पर सहमति जताते हुए कहा कि  संविदा पर कई सालों से काम कर रहे है अब इनकी उम्र भी खुली भर्ती के लायक नहीं रह गयी है।  एेसे में समायोजन न होने पर इन लोगों को भविष्य़ संकट में अा जाएगा।  इस लिए बिना शर्त इनका समायोजन पदों पर किया जाए। साथ ही सेवा सुरक्षा प्रदान की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें