संवाददाता : उत्तर प्रदेश का महवपूर्ण चिकित्सा संस्थान पीजीआई लखनऊ ने अपनी कीर्ति को बना कर रखने में कोई कसर नही छोड़ी है। अपनी उपलब्धियों के कारण जाने वाले इस संस्थान में समस्त उच्च तकनीक की मशीनें लगी हुई है जो कि चिकित्सा जगत में बहुत ही महवपूर्ण स्थान रखता है। रोगो के परीक्षण के उपयोग में लाये जाने वाली मशीनों के माध्य्म से अति गंभीर रोगों की पहचान अत्यंत सुलभ ढंग से की जाती है। संस्थान के प्रमुख (निदेशक) महोदय से लेकर संस्थान के समस्त कर्मचारियों की अपनी अलग ही कार्यप्रणाली दिखती है जो कि अपने आप मे किसी उपलब्धिता से कम नही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें