रविवार, 25 फ़रवरी 2018

स्वछ्ता के साथ लोगों को स्वस्थ्य रखने के लिए जांच शिविर



स्वछ्ता के साथ लोगों को स्वस्थ्य रखने के लिए जांच शिविर

सामाजिक सरोकार मंच के अजय कुमार सिंह ने चला रखा है अभियान

  


स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति इब्राहिम पुर  दो और सामाजिक सरोकार मंच सामान्य लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए गोल मार्केट  साउथ सिटी एल्डिको में शिविर का अायोजन किया गया शिविर में 200 से अधिक लोगों का परीक्षण किया गयाा संजय गांधी पीजीआई के ईएनटी स्पेशलिस्ट प्रोफेसर अमित केसरी के अलावा क्लीनिकल इम्यूनोलॉजी विभाग स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आंचल केसरी के अलावा कई अन्य विशेषज्ञों ने परीक्षण किया । इस मौके पर निशुल्क सामान्य जांच के अलावा कम दर पर विशेष जांच भी की गई। सिमित के अध्यक्ष एवं ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन के सदस्य  अजय कुमार सिंह और सामाजिक सरोकार मंच के संयोजक डा. पीके गुप्ता ने बताया कि दस से पंद्रह लोगों को पता ही नहीं होता कि उन्हे कोई बीमारी है।   उद्घाटन प्रशांत भाटिया एवं रीशू भाटिया ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें