दिल ही नहीं पैर की रक्त वाहिका में होती है स्टंटिंगपेऱीफेरल अार्टरी डिजीज में इंटरवेंशन तकनीक से की जाती है वैलूनिंगअभी तक यही पता था कि दिल की रक्त वाहिका में रूकावट होने पर उसमें स्टंट डालकर रक्त प्रवाह सामान्य किया जाता है अब पैर की रक्त मुख्य रक्त वाहिका में रूकावट होने पर वैलूनिंग और स्टंटिंग कर रक्त प्रवाह को सामान्य किया जाता है। संजय गांधी पीजीआई में सोसाइटी फार इंटरवेंशन रेडियोलाजी के अधिवेशन में अायोजक प्रो.शिव कुमार ने बताया कि शरीर के निचले हिस्से पैर, पेलविस, जनांग में रक्त मुख्य रक्त वाहिका एरोटा और इलियक से पहुंचता है । उम्र बढ़ने के साथ इस रक्त वाहिका में रूकावट अा जाती है जिसके कारण इन अंगों में रक्त संचार रूक जाता है या कम हो जाता है जिसके कारण पैर में दर्द, पैर ठंडा, पहना , पैर में घाव, गैंगरीन की परेशानी होती है। जनांग में रक्त संचार कम होने के कारण नपुंसकता की स्थित तक अा जाती है। विशेषज्ञों ने बताया कि हम लोग केथेडर से जहां पर रूकावट होती है नस में वहां पर पहुंच रूकावट को दूर कर वैलूनिंग करने के बाद स्टंट लगा देते है जिससे रक्त प्रवाह सामान्य हो जाता है। बताया कि 65 के बाद 12 से 20 फीसदी लोगों में पेरीफेरल अार्टरी डिजीज की परेशानी होती है।सूई से ब्रर्टीब्रा में बोन सीमेंट भर कर ठीक होगा फ्रैक्टरसूई से ब्रर्टीब्रा( रीढ़ की हड्डी की कशेरूका) में बोन सीमेट भर कर इसके फ्रैक्टर को ठीक करना संभव हो गया है। इस तकनीक को ब्रर्टीब्रा प्लास्टी या केफैलोप्लास्टी कहा जाता है। उम्र बढ़ने के साथ हड्डी में कैल्शियम की कमी के कारण कशेरूका में फ्रैक्टर हो जाता है जिसके कारण रीढ़ की हड्डी में दर्द के कारण पीढ़ में दर्द, कमर सीधे न होने की परेशानी होती है । इंटरवेंशन तकनीक से जिस कशेरूका में फ्रैक्टर होता है वहां पर उसके अंदर निडिन से पहले होल बनाते है फिर उसके अंदर बोन सीमेंट भर देते है इसमें एक घंटे का समय लगता है और मरीज अोपेन सर्जरी से बच जाता है। लाइफ स्टाइन ठीक हो जाती है।
बुधवार, 14 फ़रवरी 2018
दिल ही नहीं पैर की रक्त वाहिका में होती है स्टंटिंग
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें