सोमवार, 14 अप्रैल 2025

पीजीआई में मनाई गई अंबेडकर जयंती

 

पीजीआई के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में बेबी फीडिंग रूम स्थापित

-अम्बेडकर जयंती मनायी गई 

पीजीआई के पीडियाट्रिक सर्जिकल सुपरस्पेशल्टी विभाग में रविवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135 वी जयंती पर ओपीडी और वार्ड में बेबी फीडिंग रूम (शिशु आहार कक्ष) का उदघाटन हुआ। संस्थान निदेशक डॉ. आरके धीमान ने इस सुविधा का उदघाटन किया। सभी ने बाबासाहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की।

निदेशक ने बताया कि डॉ. अंबेडकर जयंती पर माताओं और शिशुओं के लिए यह अच्छी पहल है। संस्थान के दूसरे विभागों में बेबी फीडिंग रूम स्थापित किये जाएंगे। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रशांत अग्रवाल से इस दिशा में आवश्यक पहल करने एवं इसके क्रियान्वयन की निगरानी करने का अनुरोध किया।

पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के प्रमुख प्रो. डॉ. बसंत कुमार ने बताया कि हिमालया के सहयोग से फीडिंग रूम स्थापित किये गए हैं। यहां माताओं को एक शांत, सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में अपने शिशुओं को स्तनपान कराने की सुविधा मिलेगी। डॉ. बसंत कुमार ने माताओं को स्तनपान के महत्व और मातृत्व अधिकारों की जानकारी दी। अंबेडकर जयंती के मौके पर आयोजित समारोह में गैस्ट्रो सर्जरी के प्रोफेसर अशोक कुमार , कार्डियक सर्जरी के पूर्व प्रमुख प्रोफेसर निर्मल गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर देवेंद्र गुप्ता सहित

नर्सिंग स्टाफ, पीजी छात्र और रोगी और उनके तीमारदार मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें