गुरुवार, 17 अप्रैल 2025

पीजीआई नर्सिंग स्टाफ की आम सभा

 

दिनांक 17 अप्रैल को NSA द्वारा आम सभा आयोजित की जा रहीं है जिसमें निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई 

1. आगामी 1 मई को *OPS बहाली* हेतु NMOPS द्वारा जंतर-मंतर दिल्ली में किए जा रहे विशाल प्रदर्शन में हमारे संस्थान के नर्सिंग अधिकारियों व NSA की सहभागिता। 

2. *8 वें वेतन आयोग* में नर्सिंग कैडर सरंचना के प्रस्ताव के संबंध में।

3. *80:20 लैंगिक भेदभाव* काले कानून के विरोध में आगामी आंदोलन के समर्थन व NSA की भूमिका।

4. *नर्सिंग ऑफिसर्स क्लब* की स्थापना के संबंध में। 

5. 2 मई को *AIGNF द्वारा आयोजित बैठक* में भाग लेने के संबंध में। 

समय- अपराह्न 1 से 3 बजे तक। 

स्थान-  पार्क प्लाजा ( प्रशासनिक भवन के सामने)

बैठक में  

नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती लता सचान एवं महामंत्री श्री विवेक शर्मा  ,  उपाध्यक्ष श्री सुजान सिंह, श्री राजकुमार,श्री मनोज वर्मा, श्रीमती मंजू लता कमल, श्रीमती सुखलेश कुमारी, श्रीमती स्मिता पीटर,अश्वनी पटेल,सुरेंद्र कटियार आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें