कैंसर संस्थान में ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग कार्यशाला
स्तन कैंसर का जल्दी पता लगने से संभव होगा इलाज
सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग, कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान द्वारा हेल्थ टेक्नोलॉजी असेसमेंट इंडिया के सहयोग से ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग पर एक प्रसार कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
डॉ. पिंकी जोवेल ने किया । उन्होंने कहा कि ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर की भी चर्चा की और प्रमुख संस्थानों के बीच सहयोग की आवश्यकता बताई।
आईआईटी कानपुर के प्रो. अमिताभ बंद्योपाध्याय ने कहा कि आई आई टी कानपुर और कैंसर संस्थान के बीच सहयोग से कैंसर की रोकथाम, जांच और इलाज में नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।
निदेशक प्रो. एम.एल.बी. भट्ट, कार्यकारी रजिस्ट्रार डॉ. शरद सिंह, डीन प्रो. साबुही कुरैशी और लोहिया संस्था के डॉ. मनीष ने जानकारी दी। डॉ. आयुष लोहिया ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किया गया क्लीनिकल ब्रेस्ट परीक्षण महिलाओं को समय रहते कैंसर से बचा सकता है और मृत्यु दर को घटा सकता है। साथ ही, यह इलाज में आने वाले आर्थिक बोझ को भी कम कर सकता है। डॉ. लोहिया हेल्थ टेक्नोलॉजी असेसमेंट परियोजना के प्रमुख अन्वेषक और आयोजन सचिव है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें