शनिवार, 4 मई 2024

किडनी ट्यूमर की सर्जरी किडनी सुरक्षित रखने के साथ संभव


 किडनी ट्यूमर की सर्जरी किडनी सुरक्षित रखने के साथ संभव




पीजीआई में पूरे हुए 400 से अधिक पार्शियल किडनी ट्यूमर सर्जरी के मामले 



 किडनी में ट्यूमर है तो परेशान मत हो किडनी को बचाते हुए ट्यूमर की सर्जरी संभव है। ट्यूमर यदि किडनी के  संवेदनशील स्थान पर है तो भी किडनी को बचाते हुए ट्यूमर से निजात दिलाना संभव हो गया है। संजय गांधी पीजीआई के यूरोलॉजी विभाग विभाग द्वारा 400 से अधिक पार्शियल किडनी ट्यूमर सर्जरी के मामले पूरे होने पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम किया गया। प्रो. उदय प्रताप सिंह ने देते हुए बताया कि किडनी ट्यूमर मामलों में दस साल में चार गुना बढ़ोत्तरी हुई है। इसके पीछे कारण मोटापा, धूम्रपान, आनुवंशिक कारण हो सकता है। अच्छी बात यह है कि पहले एडवांस ट्यूमर के मामले 70 से 80 फीसदी आते थे लेकिन अब इतने मामले शुरुआती कैंसर के मामले आ रहे हैं। इसके पीछे जरा सी परेशानी होने  अल्ट्रासाउंड कराना है। देखा गया है कि तीन से चार फीसदी लोग ही किसी परेशानी के कारण अल्ट्रासाउंड कराएं और किडनी कैंसर का पता लगा बाकी लोगों एक्सीडेंट कैंसर का पता लगा। विभाग के प्रमुख प्रो. एम एस अंसारी ने बताया कि पार्शियल नेफ्रेक्टोमी के एक फीसदी से कम मामलों में दोबारा कैंसर की आशंका हमारे संस्थान में है जबकि विदेशों में यह चार फीसदी से अधिक देखा गया है।  नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रो. नारायण प्रसाद, रेडियोथेरेपी विभाग के  प्रो. नीरज रस्तोगी ने फालोअप पर रहने की सलाह दिया। 




-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें