नर्सिंग यूनियन पीजीआई द्वारा संस्थान के कर्मचारी को देश के 18वीं लोकसभा के चुनाव में मतदान करने के लिए जागरूकता अभियान आज दिनांक 18.05.2024 से शुरू किया गया तथा इस अभियान में सभी संस्थान कर्मचारियों टीचिंग व नॉन टीचिंग को दिनांक 20 मई 2024 दिन सोमवार को संस्थान के सामुदायिक केंद्र में स्थित मतदान केंद्र पर पहुंच कर अपना मतदान देकर देश की लोकसभा में कर्मठ इमानदार लोकसभा सदस्यता को अपना मतदान करें और देश के तरक्की में अपना योगदान दे एवं लोकतंत्र द्वारा प्रदत्त मतदान के अधिकार का प्रयोग कर देश के लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें । यह मतदाता जागरूकता अभियान में यूनियन उपसंरक्षक श्री रविन्द्र सिंह अध्यक्ष श्रीमती लता सचान महामंत्री विवेक उपाध्यक्ष श्री सुजान सिंह उपाध्यक्ष राजकुमार संगठन मंत्री श्री यूसुफ खान,कोषाध्यक्ष श्री बीरेंद्र, सहायक कोषाध्यक्ष श्रीमती सुक्लेश संयुक्त श्री मनोज,श्रीमती मंजू कुशवाह, प्रचार मंत्री भानु प्रताप कार्यकारिणी सदस्य श्री अश्वनी श्रीमती मंजु कमल,श्रीमती अनुलीना,श्री संकर गोंडा यूनियन सलाहकार श्रीमती माजू राव श्री राकेश यादव ने भाग लिया । जागरूकता अभियान शुरुआत संस्थान निदेशक आवास से की गई अभियान संस्थान के टाइप 5 से होकर टाइप 4 टाइप 3 कम्युनिटी सेन्टर में स्थित SBI , HDFC बैंक पर आज का विराम दिया गया। मरीजों के तीमारदारों व संस्थान की बसों पर जाकर मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
संस्थान के निर्देशक प्रो.राधा कृष्ण धीमान को भारत सरकार द्वारा पदम श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया था जिसकी बधाई यूनियन ने बुके एवं साल पहनाकर किया व असिस्टेंट नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती मंजू सिंह द्वारा निर्देशक जी का हस्त रचित छायाचित्र भेंट किया गया ।
यूनियन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान दिनांक 19 मई तक किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें