शनिवार, 3 फ़रवरी 2024

सही समय पर सही इलाज से सेप्सिस से बच सकता जीवन

 



आईएमए ने सेप्सिस पर आयोजित किया जागरूकता कार्यशाला


 


सही समय पर सही इलाज से सेप्सिस से बच सकता जीवन


 


किसी भी तरह का घाव तो सफाई और ड्रेसिंग का रखें ध्यान


 


एंटीबायोटिक इस्तेमाल बिना सलाह न करें इस्तेमाल


   


भारत में हर साल 1 करोड़ लोग सेप्सिस से ग्रस्त होते है जिसमें 30 लाख असमय मृत्यु के शिकार हो जाते है। दुनिया भर में 5 में से 1 मौत प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सेप्सिस से संबंधित है। यह जानकारी संजय गांधी पीजीआई के इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन के सदस्य एवं संजय गांधी पीजीआई के इमरजेंसी मेडिसिन के प्रो. तनमय घटक ने  आईएमए( इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ) लखनऊ की तरफ से आयोजित सेप्सिस पर जागरूकता कार्यशाला मे दी। प्रो.  तनमय ने बताया कि हाथ की सफाई करें, अपने आप एंटीबायोटिक का इस्तेमाल न करें, बुखार लंबा होने पर डाक्टर से सलाह ले कर काफी हद तक सेप्सिस से बचा जा सकता है।  सेप्सिस की पहचान है और यदि शीघ्र निदान किया जाए तो इसका आसानी से इलाज किया जा सकता है। सेप्सिस से होने वाली मृत्यु दर और जटिलताओं को कम कर सकें। डा. आरके सिंह, डॉ. देवेन्द्र गुप्ता, डॉ. पीके दास, डॉ. हैदर अब्बास, डॉ. यश जावेरी, डॉ. फारूक, डॉ. सोमनाथ लोंगानी सहित अन्य विशेषज्ञों ने बताया कि कोई भी घाव होने पर उसकी सफाई और ड्रेसिंग पर विशेष ध्यान देना चाहिए।


 


 


इनमें अधिक है सेप्सिस का खतरा


-65 वर्ष से अधिक उम्र के लोग, नवजात शिशु और शिशु, और गर्भवती लोग।


-मधुमेह , मोटापा , कैंसर और गुर्दे की बीमारी जैसी चिकित्सीय स्थितियों वाले लोग ।


-कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोग।


-जो लोग अन्य चिकित्सीय कारणों से अस्पताल में हैं।


गंभीर चोटों वाले लोग, जैसे बड़े जले हुए या घाव।


कैथेटर, आईवी या श्वास नलिका वाले लोग।


 


 


 


सेप्सिस का कारण क्या है?


जीवाणु संक्रमण सेप्सिस के सबसे आम कारणों में से एक है। फंगल, परजीवी और वायरल संक्रमण भी सेप्सिस के संभावित कारण हैं। आपको सेप्सिस तब हो सकता है जब कोई संक्रमण आपके पूरे शरीर में एक श्रृंखलाबद्ध प्रतिक्रिया शुरू कर देता है जिससे अंग निष्क्रिय हो जाते हैं।सेप्सिस की ओर ले जाने वाला संक्रमण शरीर के कई अलग-अलग हिस्सों में शुरू हो सकता है। सामान्य स्थान और संक्रमण के प्रकार जो सेप्सिस का कारण बन सकते हैं उनमें शामिल हैं:

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें