पीजीआई;: पहली बार मुंह के रास्ते से युवती के पैरा थायराइड ग्रंथि के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन
-डॉक्टर का दावा: यूपी में दूरबीन विधि द्वारा पहला ऑपरेशन
-युवती रायबरेली में पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल है
पीजीआई के डॉक्टर ने पहली बार मुंह के रास्ते से दूरबीन विधि (लेप्रोस्कोपिक) युवती के पैरा थाइराइड ग्रंथि के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया है। ट्यूमर तीन सेमी. का था। डॉक्टर का दावा है कि प्रदेश में दूरबीन विधि से ऑपरेशन का यह पहला मामला है। युवती रायबरेली जिले में पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल है। ऑपरेशन के दो बाद युवती के स्वस्थ होने पर छुट्टी कर दी गई है। यह ऑपरेशन पीजीआई के इंडो क्राइन सर्जरी विभाग के डॉ. ज्ञानचंद ने किया है।
इस तकनीक से गले में निशान नही पड़ते
डॉ. ज्ञान चंद बताते हैं कि दूरबीन से पैरा थायराइड ग्रंथि के ट्यूमर के ऑपरेशन में गले में कोई चीरा आदि का निशान नही पड़ता है। इस तकनीक में मुंह के रास्ते से दूरबीन डालकर ऑपरेशन किया जाता है। ऑपरेशन में करीब डेढ़ घण्टे लगा। ऑपरेशन में करीब 25 हजार का खर्च आया है। हालांकि दूसरे विधि से ऑपरेशन में गले में निशान पड़ जाते हैं।
गुर्दे में पथरी में बन रही थी
डॉ. ज्ञानचंद के मुताबिक युवती सोनम यादव को पैराथायराइड की समस्या थी। इस बीमारी में पैरा थायराइड हार्मोन बढ़ने से हड्डियों से कैल्शियम निकलने लगता है। हड्डियां कमजोर हो जाती है। पेशाब के रास्ते कैल्शियम निकलने से युवती के गुर्दे में बार बार पथरी बन रहती थी। युवती ने काफी इलाज कराया। ठीक न होने पर वह पीजीआई के डॉ.ज्ञानचंद के पास पहुंची। मरीज की सहमति पर डॉ. ज्ञान ने इस जटिल ऑपरेशन को दूरबीन विधि किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें