गुरुवार, 25 मार्च 2021

पीजीआई नर्सेज स्टाफ एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह -8 घंटे पीपीई किट पहने तब जाने सकेंगे नर्सेज की सेवा

 



पीजीआई नर्सेज स्टाफ एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह

 

एक्टिव कोरनटाइन व्यवस्था बहाल करना जरूरी- डा. निर्मल

8 घंटे पीपीई किट पहने तब जाने सकेंगे नर्सेज की सेवा

 

संजय गांधी पीजीआइ नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री डा. लाल जी प्रसाद निर्मल ने कहा कि कोरोना काल में नर्सेज की सेवा को महसूस करना हो तो कई भी अधिकारी या राजनेता इनकी तरह आठ घंटे पीपीई किट पहन कर देख लें तब समझ में आएगा कितना कठिन काम है। सब कुछ भूल जाएंगे यह लोग लेकिन नर्सेज आठ घंटे पीपीई किट पहन कर उन मरीजों की सेवा किया जिनके पास उनके परिजन भी नहीं जाना चाहते हैं।कोरोना के मामले फिर बढ़ रहे है एक बार इन पर जिम्मेदारी बढ़ रही है ऐसे में इन्हे पहले की भांति मिल रही एक्टिव कोरेनटाइन सुविधा जारी रखने की जरूरत है। इस सुविधा को हाल में ही खत्म कर दिया गया है ऐसे में नर्सेज के लिए ड्यूटी काफी कठिन हो गयी है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षख प्रो. सोनिया नित्या नंद ने कहा कि वह कर्मचारियों के समस्याओं के प्रति गंभीर है। अपने स्तर हर संभव कोशिश करूंगी। अध्यक्ष सीमा शुक्ला और महामंत्री सुजान सिंह ने कहा कि वह सभी नर्सेज के सम्मान और सहूलियत के लिए लड़ने से पीछे नहीं होंगे। हमारी जात केवल नर्स है चाहे वह परमानेंट हो या आउटसोर्स । समारोह में सेफई नर्सेज एसोसिएशन. उत्तर प्रदेश नर्सेज संघ सहित तमाम संगठनों के कर्मचारी नेता शामिल हुए। आउटसोर्स नर्सेज की तरफ से साधना , मलखान सिंह, ओपी किंचर सहित अन्य ने नर्सिग एसोसिएशन ने एम्स के समान मानदेय और सेवा सुरक्षा की मांग करते हुए कहा संस्थान प्रशासन और एनएसए हम लोगों पर भी विचार करे।


हड़ताल का भय दिखाएं लेकिन करें परहेज


डा. निर्मल ने कहा कि कर्मचारी संगठनों से अपील किया कि वह संवाद के जरिए अपनी मांग करें । हड़ताल का भय दिखाएं लेकिन हड़ताल से परहेज करें। हम लोग हर स्तर कर्मचारियों के साथ खड़े मिलेंगे। मैं भी सचिवालय कर्मचारी संघ का अध्यक्ष रहा जिससे मुझे कर्मचारियों के समस्याओं के बारे में पता है। सरकार संवेदनशील है हर जायज बात वह सहमत होगी। बाबा साहेब ने श्रमित संगठनों का मान्यता, काम के तय घंटे, लाइफ इंश्योरेंस, प्रसूति अवकाश जैसे तमाम सुविधाएं महिलाओं के लिए लागू कराया है वह महिला के हक के पछ धर रहे ।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें