गुरुवार, 4 मार्च 2021

पीजीआइ नर्सिग एसोसिएशन की चौथी बार अध्यक्ष बनी सीमा, महामंत्री सुजान सिंह -नर्स ही हमारी जाति चाहे परमानेंट या आउट सोर्स

 

पीजीआइ नर्सिग एसोसिएशन की चौथी बार अध्यक्ष बनी सीमा, महामंत्री सुजान सिंह

देर रात हुई परिणाम की घोषणा

जागरण संवाददाता। लखनऊ  

 

संजय गांधी पीजीआइ नर्सिग स्टाफ एसोसिएशन के चुनाव में चौथी बार सीमा शुक्ला अध्यक्ष और सुजान सिंह महामंत्री चुने गए। बुधवार को एसोसिएशन का चुनाव सुबह से शुरू हो कर शाम पांच बजे तक चला जिसके बाद वोटों की काउंटिंग शुरू हुई । लगभग रात एक बजे परिणाम की घोषणा हुई जिसमें इनके अलावा उपाध्यक्ष पद पर रवींद्र सिंह, लता सचान , संयुक्त मंत्री युसुफ खान , मकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष राजकुमार, सहायक कोषा अध्यक्ष ओम प्रकाश पाल, कार्यालय मंत्री वीरेंद्र राठौर, सगंठन मंत्री नीरज सिंह, मनोज वर्मा, प्रचार मंत्री सुनील रूप जी, सदस्य के रूप में अनीता सिंह, अभिषेख गुप्ता , ईवी टोम,रेखा पाण्डेय स्टीफिन सहित 17 लोगों भऱी मतो से बिजयी घोषित किए गए। चुनाव अधिकारी रमेश के मुताबिक नौ से अधिक सदस्य है जिसमें नर्सिग ग्रेड वन, ग्रेढ के आलावा अन्य नर्सेज सदस्य है। अध्य़क्ष सीमा शुक्ला ने कहा कि वह नर्सेज के सम्मान के लगातार कमा कर रही है आगे सम्मान के साथ कोई समझौता नही होगा। हम लोगों की इलाज में अहम भूमिका है लेकिन हमेशा शोषण किया जाता है।  हमारी जाति केवल नर्स है चाहे वह परमानेंट हो या आउट सोर्स । सबका सम्मान और मान की रक्षा के लिए हर स्तर पर काम होगा। सभी पदों पर आमने सामने लड़ाई थी जिसके कारण चुनाव काफी रोचक बन गया था। इस चुनाव पर संस्थान प्रशासन की पूरी नजर थी।  


कोरोना में सहयोग के लिए निदेशक के प्रति जताया आभार

  कोरोना काल में काफी लड़ाई लड़नी पड़ी क्योंकि हमी लोग पीपीई किट पहन आठ घंटे काम कर रहे थे। निदेशक ने हम लोगों की हर समस्या पर ध्यान दिया जिसके कारण हम लोगों ने कोरोना मरीजों की सेवा करने में कोई असुविधा नहीं हुई। रहने, खाने और ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था निदेशक ने की जबकि दूसरे अधिकारी निदेशक को भी गुमराह करने से नहीं चूक रहे थे लेकिन सही जानकारी मिलने पर वह स्तर पर ध्यान दिए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें