डिफेंस एक्सपो के लिए पीजीआइ ट्रामा सेंटर में वेंटीलेटर से लैस होंगे 12 बेड
ट्रामा सेंटर प्रभारी के देख रेख में बनी विशेषज्ञों की टीम
सौ यूनिट रक्त भी रहेगा तैयार
जागरण संवाददाता। लखनऊ
डिफेंस एक्सपो में देश-विदेश से तमाम विशेष लोग भाग लेंगे किसी परेशानी में इनके देख –भाल के लिए संजय गांधी पीजीआइ ने विशेष इंतजाम किया है। ट्रामा सेंटर के प्रभारी प्रो.अमित अग्रवाल ने बताया कि हृदय रोग विशेषज्ञ प्रो. अदित्य कपूर, हृदय शल्य चिकित्सक प्रो. एसके अग्रवाल , एनेस्थेसिया विभाग के प्रमुख प्रो. अनिल अग्रवाल और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के साथ बैठक कर कार्य योजना तैयार की गयी। प्रो. अमित अग्रवाल के मुताबिक सौ यूनिट रक्त के साथ पांच यूनिट फ्रेश फ्रोजेन प्लाज्मा और पांच यूनिट प्लेटलेट्स तैयार रखा जाएगा। इसके साथ ही ट्रामा सेंटर के दूसरी मंजिल पर 15 स्पेशल वार्ड तैयार किया गया है जिसमें 12 बेड वेंटीलेटर सहित अधुनिक उपकरणों से लैस होंगे। इस वार्ड की पूरी जिम्मेदारी न्यूरो सर्जन डा. कमलेश सिंह और ट्रामा सर्जन डा. मलिकार्जुन को दी गयी है। एनेस्थेशिया विभाग के प्रमुख प्रो. अनिल अग्रवाल इलेक्टिव सर्जरी, आईसीयू केयर के प्रभारी बनाए गए है वह इस कार्य के लिए डाक्टर की व्यवस्था भी देखेंगे। डिजास्टर मैनेजमेंट के लिए ट्रामा सेंटर के इमरजेंसी के सामने विशेष एरिया बनाया गया है जिसमें 10 आक्सीजन एंड सक्शन प्वाइंट होगा। डा. पुलक शर्मा को एनेस्थेसिया, इमरजेंसी मेडिसिन, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन इन विभागों के बीच संय़ोजन का काम दिया गया जिससे एपेक्स ट्रामा सेंटर में समय पर राहत मिल सके। एचआरएफ के प्रभारी अभय मेहरोत्रा को इमरजेंसी दवाएं, फ्लूड , एंटीबायोटिक के सहित अन्य वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी दी गयी है। इसके साथ इलाज के लिए अतिरिक्त कोष की भी स्थापना की गयी है।