मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018

आईआईएम के निदेशक गंभीर हार्ट एटैक के बाद पीजीआई में भर्ती

आईआईएम के निदेशक गंभीर हार्ट एटैक के बाद पीजीआई में भर्ती


वेंटीलेटर पर है प्रो.प्रसाद


आईआईएम के निदेशक प्रो. अजीत प्रसाद को गंभीर हार्ट एटैक के बाद संजय गांधी पीजीआई के पोस्ट अाफ आईसीयू में रिववार की भोर में 5.25 मनिट पर भर्ती किया गया। इनके परिजन रात में इलाज के रिपोर्ट के साथ रात में 12 बजे  आए थे। संस्थान के कार्डियोलाजी विभाग के प्रो. पीके गोयल ने स्थित देखने के बाद पोस्ट अाफ अाईसीयू में भर्ती करने की सलाह दी। सूत्रों के मुताबिक पोस्ट अाफ यूनिट के प्रो.एसपी अंबेश ने सारी स्थित जानने के बाद पोस्ट अाफ में रात में 1.30 मिनट पर बेड की व्यवस्था की जिसके बाद परिजन इन्हें लेकर वेंटीलेंटर एंबूलेस से पीजीआई लाए। प्रो. अंबेश के मुताबिक इनकी हालत काफी गंभीर थी हार्ट एटैक बहुत ही गंभीर था तमाम कोशिश के बाद इन्हे रिवाइव करने के साथ वेंटीलेटर पर रखने के साथ जरूररी दवाएं शुरू की गयी। प्रो.अंबेश ने बताया कि हालत में सुधार हो रहा है लेकिन अभी वह वेंटीलेटर पर ही इस स्थित के बारे में कुछ भी कहना संभव नहीं है। हम लोग पूरी कोशिश कर रहें है।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें