गुरुवार, 13 दिसंबर 2018

पीजीआइ में एम्स के भत्ते कटने के विरोध में चला जागरूकता अभियान


पीजीआइ में एम्स के भत्ते कटने के विरोध में चला जागरूकता अभियान



भत्ते कटने से कम हो जाए एक कर्मचारी का 10 से 15 हजार वेतन
कर्मचारी नेताअों ने दी हड़ताल पर जाने की नोटिस


संजय गांधी पीजीआई के कर्मचारी नेता गुरूवार को विभागों में जाकर एम्स के समान भत्ते के लिए जागरूकता अभियान चलाया। नेताअों ने बताया कि प्रदेश सरकार संस्थान के स्थापना से मिल रहे एम्स के समान भत्ते पर रोक लगा रही है जिसके विरोध में 18 दिसंबर को अाम सभा होगी । हड़ताल पर जाने के लिए  नोटिस दे दी गयी है। सरकार 15 दिन के अंदर एम्स के समान भत्ते देने का आदेश बहाल नहीं करती है तो पूरी तरह से हड़ताल होगी । संस्थान में भर्ती होने वाले 12 सौ मरीजों और अोपीडी में आने वाले रोज पांच हजार मरीजों का इलाज बाधित होगा । जिसके लिए  शासन -प्रशासन दोषी होगा। एम्स के समान भत्ते न मिलने से एक कर्मचारी के वेतन में 10 से 15 हजार तक की कमी होगी साथ तमाम सुविधाअों से वंचित होना पड़ेगा। एम्स के समान भत्ते के लिए संस्थान के सभी वर्ग के कर्मचारी नेता एक मंच पर आ गए है। जागरूकता अभियान में कई संवर्ग के कर्मचारी नेता वार्ड और विभागों में कर्मचारियों को रणनीति के बारे में जानकारी दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें