बुधवार, 12 दिसंबर 2018

पीजीआइ में मिलेगी नई दर पर दवा और सर्जिकल आइमटम

पीजीआइ में मिलेगी नई दर पर दवा और सर्जिकल आइमटम


मई 2019 तक लागू हो जाएगी नई दर

मरीजों को 40 से 80 फीसदी कम दर पर मिलेगी दवा और सर्जिकल आइटम


संजय गांधी पीजीआइ नई दर पर दवा और सर्जिकल आइमट( स्टंट, केथैटर सहित अन्य)  उपलब्ध कराएगा। हास्पिटल रिवालविंग फंड के चेयरमैन एवं नेफ्रोलाजी विभाग के प्रमुख प्रो. अमित गुप्ता एवं प्रभारी आरए यादव ने बताया कि दवा और सर्जिकल आइमटम मरीजों को कम कीमत पर उपलब्ध कराने के लिए कई कंपनियों से करार हुअा था जो अप्रैल 2019 में खत्म हो रहा है। इस बीच नई टेंडर प्रक्रिया चल रही है जो तय समय में पूरी कर मई से  लागू कर दी जाएगी। ऩए करार में कुछ की कीमत कम तो कुछ बढ़ सकती है। संस्थान तीन साल के लिए करार करता है। स्पष्ट किया जिस तरह पहले कीमत से 40 से 80 फीसदी कम कीमत पर दवा और सर्जिकल आइटम पर उपलब्ध कराया जाता है यह जारी रहेगा। एचआरएप की स्थापना का उद्देश्य ही यही है। बताया कि संस्थान में 10 हजार दवाएं और सर्जिकल आइटम की खरीद के लिए कंपनियों से सीधे करार होता है। क्या दवा और सर्जिकल आइमटम लेना है संबंधित विभाग के संकाय सदस्य फाइनल करते है जिसकी संस्तुति के बाद खरीद के लिए करार होता है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें