बुधवार, 28 नवंबर 2018

मीठी गोली बच्चों में दांत निकलने के दौरान परेशानी करेगा छूमंतर




मीठी गोली बच्चों में दांत निकलने के दौरान परेशानी करेगा छूमंतर
11 हजार से अधिक बच्चो पर शोध के बाद स्थापित हुआ तथ्य
उत्तर प्रदेश सहित देश के कई सेंटर पर हुआ शोध   
कुमार संजय। लखनऊ

बच्चों में दांत निकलने के समय से 80 से 90 फीसदी बच्चों में बुखार, डायरिया, जुखाम की परेशानी होती है। कई बार यह परेशानी बच्चों को कमजोर कर देती है। इस परेशानी को कम करने में होम्योपैथी की मीठी गोली काफी कारगर सबित हुई है। यह  होम्योपैथी से जुडे एक दर्जन से अधिक विशेषज्ञों ने उत्तर  प्रदेश सहित देश के कई शहरों में 11 हजार से अधिक बच्चों पर शोध के बाद साबित किया है। इस शोध होम्योपैथः जर्नल आफ द फैकल्टी आफ होम्योपैथ ने स्वीकार किया है। शोध रिपोर्ट के मुताबिक आशा हेल्थ वर्कर को ट्रेंड करने के बाद होम्योपैथ की 6 दवाओं का किट दिया। यह शोध में शामिल 6 माह से एक साल के बच्चों को  जुखाम, बुखार , डायरिया होने पर दवाएं दी तो देखा कि दांत निकलते समय इनमें परेशानी काफी कम हुई। रिपोर्ट मे बताया गया है कि कैलकेरिया फास्पोरीकम 6एक्स 6 माह से एक साल लागातार दिया गया बाकी 5 दवाएं फेरम फास्फोरीकम3एक्स, मैग्नीशियम फास्फोरीकम 6एक्स, वेलोडोना30सी, कामोमिला30सी और पोडोफाइलम30सी परेशानी के समय दिया गया। बच्चों को लगातार एक साल फालो किया गया।
यह हुए शोध में शामिल
सेंट्रल काउंसिल फार रिसर्च इन होम्योपैथी दिल्ली से डा. दिव्या तनेता, डा. अऩिल खुराना, डा. अनिल, डा. राज के मनचंदा, डा. रेनू मित्तल, डा. श्वेता सिंह, डा. मीरा शर्मा, रीजनल रिसर्च इंस्टीट्यूट आसामा से डा.सरवजीत सरकार, होम्योपैथी ड्रग रिसर्च सेंटर लखनऊ से डा. अरूण कुमार गुप्ता, रीजनल रिसर्च इंस्टीट्यूट महाराष्ट्रा से डा. रिचा पंत , डा. रमेश बावास्कर, ड्रग प्रूविंग रिसर्च इंस्चीच्यूट भुवनेशवर से डा. अमूल्य रतन साहू, रीजनल रिसर्च इंस्टीट्यूट पुरी से डा. उमाकांत, डा. सत्य श्री पटनायक, डा.तपन, डीपी रस्तोगी सेंट्रल रिसर्च इंस्टीट्यूट नोयडा से डा. श्रुति सहगल, डा. उदय और क्लीनिकल ट्रायल यूनिट फाऱ होम्योपैथी गोरखपुर से डा. आलोक कुमार उपाध्याय ने यह तथ्य स्थापित किया।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें