पीजीआई, मेडिकल विवि संविदा कर्मचारियों के वेतन के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश
पर बनी समिति
विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा के अध्यक्षता में गठित समिति 15 दिन में देगी रिपोर्ट
संविदा कर्मचारियों के मानदेय में विसंगतियों को दूर
करने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने समिति
का गठन किया है जिसमें कहा गया है कि समिति अपनी रिपोर्ट 15 दिन के अंदर शान को उपलब्ध कराए। संजय गांधी पीजीआई, मेडिकल विवि एवं आरएमएल में अाउट सोर्सिग पर तैनात
कर्मचारियों के वेतन पर विसंगित को लेकर विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री
अादित्य नाथ योगी ने विसंगति को दूर करने का निर्देश दिया था जिसके बाद विभाग ने
समिति का गठन किया है। सचिव चिकित्सा शिक्षा जयंत
नारलीकर के अध्यक्षता में गठित समिति में मेडिकल विवि के कुलसिचव, एसजीपीजीआई के सीएमएस और वित्त अधिकारी, अारएमल संस्थान के सीएमएस एवं वित्त अधिकारी, मेडिकल विवि के सीएमएस एवं वित्त अधिकारी शामिल किए
गए है। कर्मचारी नेताअों का कहना है कि आउट सोर्सिग कर्मचारियों को एम्स दिल्ली के
समान मानदेय दिया जाना चाहिए लेकिन एेसा नहीं हो रहा है। मुख्यमंत्री के प्रति
अाभार प्रकट करते हुए मांग किया कि इतना दिया जाए कि हम लोग बच्चों को खाना और
अच्छी परवरिश दे सकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें