सोमवार, 6 अगस्त 2018

पीजीआई संविदा कर्मचारियों ने दिया गृह मंत्री को ज्ञापन

पीजीआई संविदा कर्मचारियों ने दिया गृह मंत्री को ज्ञापन

परमानेंट पदों पर सौ फीसदी वरीयता और एम्स के समान वेतन की मांग


संजय गांधी पीजीआई संविदा कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारिययों ने गृह
मंत्री राजनाथ सिंह के अावास पर मुलाकात कर ज्ञापन दिया। महांमंत्री गौरव
यादव , उपमहामंत्री अविनाश शुक्ला, उपाध्यक्ष विमल कुमार , पकंज गुप्ता
ने बताया कि उन्होंने अपने नीरज सिंह से मिल कर पूरी बात बताने को कहा तो
नीरज सिंह ने ज्ञापन लेने के बाद अाश्वाशन दिया कि उनके साथ न्याय होगा।
महामंत्री गौरव यादव ने बताया कि एम्स दिल्ली के सामन मान देय, पूरे
महीने का मानदेय के अलावा परमानेंट पदों पर 100 फीसदी प्राथमिकता ,
संस्थान में संविदा कर्मचारियों को फ्री इलाज की सुविधा सहित अन्य का
मांग पत्र दिया गया। कर्मचारी नेताअों ने कहा कि हम लोग संस्थान में पांच
से 6 साल से काम कर रहे हैं एेसे में अब कहां जाएंगे। परमानेट किया नहीं
तो समान कार्य समान वेतन दिया जाए। कई बार संस्थान प्रशासन को मांग पत्र
दे चुके है लेकिन संस्थान प्रशासन हम लोगों के बात पर कोई ध्यान नही दे
रहा है। कर्मचारी नेताअों का कहना है कि अभी संस्थान में नर्सेज की जगह
निकली है जिसमें पहले संस्थान में काम कर रही नर्सेज को परमानेंट किया
जाए क्योंकि इनका चयन संस्थान प्रशासन ने सलेक्शन कमेटी बना कर किया
जिसमें इंटरब्यू. स्क्रीनिंग अादि पूरी चयन प्रक्रिया अपनायी गयी। इसी
तरह लैब और एक्स-रे टेक्नीशियन के जो पद खाली है उन पर इन्हें परमानेंट
किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें