गुरुवार, 2 अगस्त 2018

पीजीआई के इंटरवेंशन रेडियोलाजिस्ट प्रो.शिव कुमार को गोल्ड मेडल एवार्ड

पीजीआई के इंटरवेंशन रेडियोलाजिस्ट प्रो.शिव कुमार को गोल्ड मेडल एवार्ड


इटरवेंशन तकनीक स्थापित करने और शोध के लिए मिला सम्मान


संजय गांधी पीजीआई के इंटरवेंशन रेडियोलाजिस्ट प्रो. शिव कुमार को उनके इस क्षेत्र में योगदान के लिए ग्लोबल एकोनामिक प्रोग्रेसिव एंड रिसर्च एसोसिएशन ने भारत रत्न एपीजीजे अब्दुल कलाम  गोल्ड मेडल एवार्ड से सम्मानित किया है। प्रो. शिव कुमार लिवर कैंसर के मरीजों जिदंगी बचाने के लिए के पेट मे जहां कैंसर होता है वहां पर इंटरवेशन तकनीक से टारगेट थेरेपी( कैंसर की दवा) देेने की तकनीक । लिवर कैंसर को मारने के लिए रेडियो फ्रिक्वेसी एबीलेशन तकनीक। प्रोस्टेट के एेसे मरीज जिनमें सर्जरी संभव नहीं है उनमें इंटरवेंशन तकनीक से इलाज की तकनीक । वेरीकोशील जिसमें पैर की नसो में रक्त प्रवाह बंद हो जाता खोलने की तकनीक। लिवर के पोर्टल वेन की थ्रम्बोसिस को खोल कर रक्त प्रवाह समान्य करने की तकनीक सहित कई तकनीक स्थापित किया है। इसके अलावा एमडी और एमबीबीएस के छात्रों को लिए पेट की बीमारी रेडियोलाजिकल इमेज से बीमारी पकड़ने की कला की किताब भी लिखी है। इनके 55  शोध पत्र है जो इंटरवेंशन और डाग्नोसिस पर अाधारित है। इसके अलावा पांच बुक चैप्टर भी लिखा है। इनके तमाम योगदान के लिए इन्हे यह सम्मान मिला है। प्रो. शिव कुमार ने यह सम्मान चेन्नई में अायोजित समारोह में प्राप्त किया। बताया कि 600 इंटरवेशन रोडियोलाजिस्टो में इसके लिए इन्हें चुना गया।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें