गुरुवार, 28 जून 2018

पीजीआई ईएनटी में 6 महीने की वेटिंग-स्वतंत्र विभाग स्थापित करने की मांग

पीजीआई ईएनटी में 6 महीने की वेटिंग

संसाधन के अाभाव में नहीं मिल रहा है मरीजों को फायदा

स्वतंत्र विभाग स्थापित करने की मांग


संजय गाधी पीजीआई में ईएनटी विभाग की स्थापना की मांग उठने लगी है। विभाग अभी सब स्पेशिएलटी के तहत काम कर रहा है जिसके कारण ईएनटी में संसाधनों का अाभाव है। संसाधनों की कमी के कारण मरीजों को सर्जरी के लिए 6  महीने लंबा इंतजार करना पड़  रहा है। ईएनटी ( न्यूरो अोटो लाजी) के लिए 30 बेड , एक अोटी और चार रेजीडेंट की मांग अाठ सदस्यों की समिति ने किया है। विशेषज्ञों ने कहा है कि अभी ईएनटी के पास कुल 6 बेड है जिसमें से चार बेड इण्यूनोलाजी विभाग के पास से लिया गया है और दो बेड न्यूरो सर्जरी विभाग में दिया गया है। इन्यूनोलाजी विभाग के पास मरीजों की संख्या बढने के कारण विभाग ने संस्थान प्रशासन से चार बेड वापस मांग रहा है लेकिन विभाग को बेड नहीं मिल पाया है। विशेषज्ञों का कहना है कि चार बेड वापस लेने के बाद ईएनटी का काम और रूक जाएगा। अोटी अभी मेन अोटी कंपालेक्स में ढाई दिन के लिए मिलती है जिसमें चार से पांच अापरेशन ही हर सप्ताह संभव हो पाता है। विभाग की स्वतंत्र स्थापना के लिए राज्यपाल को पत्र कई मरीजों ने लिखा जिस पर राज्यपाल ने संस्थान प्रशासन को कदम उठाने को कहा है। 
ईएनटी विशेषज्ञों का कहना है कि हम लोग महीने में ईएनटी की बडी सर्जरी 30 से अधिक नहीं कर सकते है इस तरह साल में अधिकतम 360 से 370 सर्जरी कर सकते है जबकि जरूरत रोज चार से पांच सर्जरी की है। इसके लिए रोज अोटी की जरूरत के साथ अन्य संसाधन की जरूरत है।   

ईनएटी में सर्जरी और अोपीडी  का विवरण प्रति वर्ष

अोपीडी में मरीजों की संख्या- लगभग 14 हजार 
ईएनटी जांच एवं माइनर प्रोसीजर- लगभग पांच हजार
मेजर सर्जरी- लगभग चार सौ प्रति वर्ष
  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें