संविदा कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार
अोपीडी दो घंटे लिए हुई ठप्प
एम्स के समान मानदेय़ न मिलने से अाक्रोश
संजय गांधी पीजीआई संविदा कर्मचारियों ने दो घंटे के लिए अोपीडी सहित तमाम कार्य दो घंटे के लिए ठप्प कर दिया जिससे मरीजों को काफी परेशानी हुई। पूरी अोपीडी में सिस्टम गड़बडा गया। संस्थान के संविदा कर्मचारी एम्स के समान मानदेय़ के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे है। संस्थान प्रशासन ने इसके लिए पूरा विवरण तैयार कर लिया था। मामले को बुधवार को गवर्निग बाडी में प्रस्ताव रखा जिससे पास नहीं किया और मामले चिकित्सा शिक्षा भेज दिया। संविदा कर्मचारियों ने बताया कि जानकारी मिली है कि इस मामले को टालने के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग भेज दिया गया है। कर्मचारी निदेशक प्रो.राकेश कपूर से मिलने के बाद अपर निदेशक से भी मिले । अाश्वसन मिला फिर से कमेटी बनायी जा रही है अगली गवर्निग बाडी में इसे दोबारा रखा जाएगा । तब तक चिकित्सा शिक्षा विभाग से भी स्थित स्पष्ट हो जाएगी। कर्मचारियों का कहना है कि समान कार्य समान वेतन का सिद्धांत लागू होना चाहिए। अोपीडी में डाटा इंट्री अापरेटर, मरीज सहायक सहित कई पदों संविदा कर्मचारी कमान संभाल रखें है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें