पीजीआई नर्सेज ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन
30 से जून से कार्य बहिष्कार की चेतावनी
संजय गांधी पीजीआई नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन ने संस्थान प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदशर्न शुरू कर दिया है। एसोसिएशन ने चरण बद्ध तरीके से अादोलन के लिए 29 मई को ही नोटिस दिया था लेकिन उनकी मांगो पर फैसला न होने कारण अांदोलन शुरू हुअा है। एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शुक्ला, और महामंत्री सुजान सिंह ने 14 से 18 जून तक हम लोग काला फीता बांध कर काम कर विरोध करें गे। 19 जून को 11 से एक बजे तब धरना दिया जाएगा। इसके अलावा कई तरह के विरोध के बाद 30 जून से रोज एक घंटा कार्य बहिष्कार किया जाएगा । चार जुलाई के बाद विधिक रूप से अांदोलन किया जाएगा। पदाधिकारियों ने कहा कि इससे पहले 25 से अधिक पत्र संस्थान प्रशासन को दिया जा चुका है लेकिन संस्थान प्रशासन कोई फैसला नहीं ले रहा है जिसके कारण अांदोलन करना पड रहा है। सातवें वेतन अायोग के भत्ते लागू करने, कैडर की दोबारा संरचान, स्पेशल एरिया एलाउंस, सातवे वेतन अायोग के इंक्रीमेंट में गड़बडी को ठीक करने , ठेकेदारी प्रथा के तहत काम कर रहे लोगों को समान कार्य समान वेतन भगुतना किया जाए एेसा सुप्रिम कोर्ट का फैसला है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें