नरेंद्र सिंह यादव माता काली के ग्रहस्त भक्त हैं।उनका कहना है कि माँ काली की उन पर विशेष कृपा है,श्री नीमकरोरी जी महाराज,स्वामी रामकृष्ण परमहंस उनके आदर्श हैं।वे किसी चमत्कार का दावा तो नहीं करते हैं लेकिन वे जिन लोगों के लिये प्रार्थना करते हैं ,माँ काली उन्हें स्वीकार करती है,इसी कड़ी में बीते कल दिनांक 3/03/2024 समय सायं 4.30 बजे अपने रायबरेली रोड लखनऊ स्थित आवास पर उन्होने माँ काली से ओलबृश्टि और बेमौसम बरसात रोकने के लिये प्रार्थना का अनुष्ठान किया,जिसको फेसबुक लाइव करके लोगों से प्रार्थना की अपील भी की, जिससे किसानों की फसल और जन और अन्य जीवजन्तुओं की हानि को रोका जा सके। इसको चमत्कार समझें या संयोग कल से ओलाब्रश्टि और बारिश थमचुकी है,और मौसम ठीक है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें