आल इंडिया नर्सेज फेडरेशन का सम्मान समारोह
अपने भाव को छिपा कर मरीजों की सेवा करती है नर्सेज
देश की पहली नर्स काशी बाई के बारे में बताने की जरूरत
ममता और अपनत्व का स्वरूप है नर्स
प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य अनूप कुमार गुप्ता ने कहा कि नर्सेज ममता एवं अपनत्व के साथ भाव रखती है। मरीज के बीमारी की विकट परिस्थिति में भी मरीज के सामने ऐसा भाव नहीं प्रकट नहीं होने देती कि जिससे मरीज को परेशानी हो वह हमेशा संयम के साथ मरीज को कष्ट से बाहर निकालने का काम करती है। नर्सेज ही मरीज के पीड़ा पर मरहम अपनत्व के साथ लगाती है। देश की पहली नर्स काशी बाई के नमन करते हुए कहा कि इतिहास ने इन्हें भुला दिया ऐसे लोगों के बारे में जानने और बताने की जरूरत है।काशी बाई के नाम पर विशेष रूप में स्मृति चिन्ह दिया जाए। अनूप गुप्ता संजय गांधी पीजीआई में ऑल इंडिया नर्सेज फेडरेशन के नर्स सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए कहा कि एक हो कर देश को आगे बढ़ाए। अपर महाधिवक्ता कुलदीप पति त्रिपाठी ने कहा कि कई काम लोग जीवन यापन के लिए कर रहे है लेकिन नर्सेज सेवा के लिए काम कर रही है। किसी परिवार में कोई एक बीमार पड़ जाए तो साल-दो साल में पूरा घर परेशान हो जाता है लेकिन नर्सेज पूरा जीवन सेवा करती रहती कभी परेशान नहीं होती है। विधान परिषद सदस्य राम चंद्र प्रधान ने कहा कि नर्सेज की सेवा भाव के कारण वह बहुत ही सम्मानीय है। समाज को भी उनका सम्मान करना चाहिए। निदेशक प्रो.आरके धीमन ने कहा कि कोरोना काल में नर्सेज की सेवा के कारण हमारे अस्पताल में मृत्यु दर सबसे कम रही है। पूरे प्रदेश के गंभीर कोविड मरीजों की सेवा में संस्थान सफल नर्सेज के कारण रहा। जीवन बचाने में नर्सेज की अहम भूमिका है। पीजीआई में मुख्य नर्सिंग ऑफिसर ऊषा टेकरी ने कहा कि ईश्वर देख रहा है इस बात को ध्यान में रख कर काम करें। ईश्वर से डरें । ईश्वर के नजर में अच्छा काम करने वाले बहुत ऊचाई पर जाते हैं। फेडरेशन के संरक्षक डा. अजय सिंह ने कहा कि नर्सेज की हर परेशानी हम लोग साथ है। फडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज गुप्ता, महामंत्री मनीष मिश्रा एवं प्रदेश के अध्यक्ष अनुराग वर्मा ,टयूटर प्रदेश अध्य़क्ष ट्यूटर सीपी तिवारी महामंत्री कसिस रिजवी ने इपनी बात ऱखी। समारोह में पूरे एवं प्रदेश नर्सेज शामिल हुए ।
यह हुए सम्मानित
डा.अजय कुमार सिंह, सूरज कुमार गुप्ता, डा.सीमा सिंह अनुराग वर्मा और दीप्ति वर्मा , सुधा सिंह , डा. संतोष शिंदे, डा. रुचिरा, पुष्पा सिंह, अनुप्रिया, चंद्रिका,साधना मिश्रा, अंजलि राय, नीलिमा दीक्षित पूजा रावत, मयंक सिंह, शिवम यादव, गौरव कुमार, दीपक कुमार, सीमा पालीवाल , आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डा.पीके गुप्ता सहित अन्य लोगों निदेशक प्रो.आरके धीमन, विधान परिषद सदस्य अनूप कुमार गुप्ता ने सम्मानित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें